रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है। मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है। इससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री के बारिश वाले एप पर चुटकी ली है। रुद्रप्रयाग में बारिश थमने के बाद जन-जीवन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। यात्रियों को जल्द ही केदारनाथ यात्रा खुलने की उम्मीद है। वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कम और ज्यादा करने वाले एप की याद दिलाई है। तीर्थ पुरोहितों ने शिक्षा मंत्री से पहाड़ में हो रही बारिश से एप के जरिए निजात दिलाने की मांग की है। केदारनाथ धाम में मौसम खुलने पर तीर्थयात्रियों ने नृत्य भी किया। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश होने से काफी परेशानियां हुईं। जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा को रोका गया, जिससे तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे रहे. हालांकि अब जल्द ही यात्रा दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।
More Stories
नगर निगम, हरिद्वार द्वारा भूमि के क्रय में अनियमितताओं प्रकरण को लेकर उत्तराखण्ड शासन ने की कार्रवाई में तेजी
आश्रितों को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में 50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक