रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है। मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है। इससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री के बारिश वाले एप पर चुटकी ली है। रुद्रप्रयाग में बारिश थमने के बाद जन-जीवन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। यात्रियों को जल्द ही केदारनाथ यात्रा खुलने की उम्मीद है। वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कम और ज्यादा करने वाले एप की याद दिलाई है। तीर्थ पुरोहितों ने शिक्षा मंत्री से पहाड़ में हो रही बारिश से एप के जरिए निजात दिलाने की मांग की है। केदारनाथ धाम में मौसम खुलने पर तीर्थयात्रियों ने नृत्य भी किया। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश होने से काफी परेशानियां हुईं। जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा को रोका गया, जिससे तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे रहे. हालांकि अब जल्द ही यात्रा दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी