January 2, 2025

कोरोना माहामारी से निजात के लिए महानगर कांग्रेस सेवा दल ने कनखल शिव मंदिर में दूध अभिषेक किया

हरिद्वार।

महानगर कांग्रेस सेवा दल ने शनिवार को कनखल शिव मंदिर में जाकर दूध अभिषेक किया और भारत देश की जनता को इस महामारी से रक्षा करने और निजात दिलाने की गंगा मैया से प्रार्थना की। कोरोना से होने वाली ब्लैक फंगस (Black fungus) घातक बीमारियों ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ गई है। जबकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की नहीं, बल्कि उचित उपचार और ऐहतियाद बरतने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस (Black fungus) संक्रमित डायबिटीज मरीजों में ज्यादा घातक हो रहा है। महानगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल और इंटक मोनिक धवन ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने को सरकार सतर्क रहें। प्रदेश में कोरोना की दूसरी की लहर से संक्रमित मामलों और मरीजों की मौतें तेजी से बढ़ रही हैं और अब विशेषज्ञों की ओर से करोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, जिससे संक्रमण और मृत्यु दर बढ़ने का खतरा है। कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में बेकाबू हो रही है। रोजाना प्रदेश में 5000 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं और वही 100 से ज्यादा मरीजों की मौतें हो रही हैं। भाजपा सरकार को संक्रमण रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी। पहाड़ों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें बढ़ रही हैं। प्रदेश में 112 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह महामारी पूरे भारत देश के कोने-कोने पर पहुंच चुकी है। चाहे गांव, शहर, पहाड़, महानगर हो, हम लोगों को इससे सचेत रहने की जरूरत है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सपना सिंह, सुनील सिंह और काजल आदि उपस्थित थे।