देहरादून। जनपद हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के माध्यम से मंत्री पद की मांग उठाई है। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून गुर्जर महासभा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर चैंपियन को काबीना मंत्री बनाने की मांग की है। इस दौरान मौजूद विधायक चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं भी मिलता है तो वे भाजपा के कार्यकर्त्ता के तौर पर संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।गुर्जर महासभा का कहना है कि यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक मंत्री पद खाली हो गया है, जिसे चैपियन को सौंपा जाए। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा कि चैपियन समस्त ओबीसी समाज के राष्ट्रीय नेता हैं और उनकी भावनाओं को देखते हुए चैपियन को मंत्री बनाया जाना चाहिए। उनका ये भी कहना है कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो आगामी चुनाव में ओबीसी वर्ग भाजपा से नाराजगी जताएगा।वहीं, इसे लेकर चैपियन का कहना है कि ये उनकी नहीं, बल्कि महासभा की मांग है और वे उनके साथ खड़े हैं। चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद मिलता है तो भी ठीक है और नहीं मिलता तो भी वे भाजपा के कार्यकर्त्ता के रूप में काम करते रहेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई