हरिद्वार । उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुँचे। जहाँ उन्होंने दिवंगत पत्रकार और साहित्यकार कमलकांत बुधकर के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके बाद हरिहर आश्रम में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि साहित्यकार कमलकांत बुधकर का अचानक चले जाना पत्रकार और साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। वो हरिद्वार के ही नही बल्कि देश के जाने माने साहित्यकारों में से एक थे, उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा उन्होंने ही हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग की शुरुआत की थी इतना नहीं नहीं उन्होंने ही हरिद्वार के प्रेस क्लब की स्थापना भी की थी .वही संतो से मिलने के उनके कार्यक्रम बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह जब हरिद्वार आते हैं संतों से मुलाकात करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं आज दिव्या संतों का आशीर्वाद लेने ही हरिद्वार आये है।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया