हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना स्थल के दृष्टिगत केन्द्रीय विद्यालय बीएचईएल, मानव संसाधन विकास केन्द्र एवं बाल भवन का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतगणना स्थल मानव संसाधन विकास केन्द्र (एचआरडीसी) बीएचईएल को बनाया गया था। वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतगणना हेतु प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल लगायी गयी थीं, किन्तु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक कक्ष में 07 टेबल लगायी जानी हैं। मतगणना के साथ ही स्ट्रांग रूम, पोस्टल बैलेट की गणना आदि के दृष्टिगत कुल 33 कक्ष की आवश्यकता है। उक्त स्थलों में से मतगणना के दृष्टिगत उपर्युक्त पाए जाने वाले स्थल को मतगणना केन्द्र के रूप में चयनित किया जाएगा।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार श्री पी0एल0 शाह, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी, श्री सुदेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश सिंह रावत, ए0ई0 पीडब्ल्यूडी श्री नवीन ध्यानी, जे0ई0 पीडब्ल्यूडी उपस्थित थे।
……………………………………….
More Stories
26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत विवाह पंजीकरण शुल्क छूट की समय सीमा
मंडल अध्यक्ष आशीष_शर्मा_के नेत्रत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा_पदयात्रा आयोजित की गई
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं एवं गढ़वाल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ चलाया गया नशा मुक्ति अभियान