
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव खडंजा कुतुबपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीठ हो गयी। इस दौरान एक व्यक्ति के सिर में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक युसूफ पुत्र अली हसन निवासी खडंजा कुतुबपुर ने पुलिस का दी तहरीर मंें कहाकि गांव के निवासी साजिद ऊर्फ कुट्टर, जाकिर, मुंतजीर, दिलशाद, हलील, वसीम काला, नदीम ने पुरानी रंजिशं के चलते घर पर बैठे उसके भाई नूर हसन के साथ गाली-गलौच की। जिसके बाद लाठी-डंडों से उसको जमकर पीटा। शोर सुनकर उसका भतीजा नौशाद व उसकी अम्मी मुनीबा वहां आए और नूर हसन को बचाने की कोशिश की। आरोप है थ्क् इस दौरान उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने नौशाद पर तमंचे से गोली चला दी। जो उसके सिर में जाकर लगी। जिस कारण से वह वहीं गिरि गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने नौशाद की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कातवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बजाया कि गांव में हुए झगड़े की तहरीर मिली है। मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 
                         
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर ये रहेगा हरिद्वार का यातायात प्लान
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने पूरी उर्जा के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई