हरिद्वार। युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के नवम्दिवस अन्तर्गत् आयु वर्ग अण्डर-17 (बालक-बालिका) आयु वर्गं में हैण्ड बॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया, वहीं दूसरी ओर अण्डर-21 (बालिका-बालिका वर्ग में) बॉस्केटबाल खेल विधा का आयोजन जवाहर नवोदय राष्ट्रीय युवा केन्द्र, भगत सिंह चौक, रानीपुर परिसर में अवस्थित एम्बिशन हूप्स एकेडमी, हरिद्वार अवस्थित बास्केटबॉल कोर्ट में किया गया, जिसमंे श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन अपने आर्शीवचनों द्वारा किया गया।
जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 अन्तर्गत् हैण्डबॉल खेल विधा में अण्डर-17 बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद, हरिद्वार की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया वहीं डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, एवं विकासखण्ड बहादराबाद से आयी टीमों द्वारा क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विजित टीमों के प्रतिभागियों को श्री वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, श्री मुकेश भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार एवं श्री जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरूष्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
वहीं दूसरी ओर अण्डर-21 (बालिका वर्ग में) बॉस्केटबाल खेल विधा के आयोजनान्तर्गत् विकासखण्ड रूड़की से आयी टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, तथा कोर कॉलेज, रूड़की एवं के0एल0डी0ए0वी0 कॉलेज रूड़की टीमों द्वारा क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय श्री आदेश चौहान जी मा0 विधायक बी0एच0ई0एल0, रानीपुर द्वारा प्रतिभागियों को आर्शीवचन एवं विजित टीमों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री संदीप खंकरियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्री चौधरी बालेश, जिला खेल समन्वयक (मा0), श्री अंजेश कुमार, जिला खेल समन्वयक (प्रा0), श्री अजय शर्मा, सहा0 अध्यापक, रा0इ0का0 गैण्डीखाता, श्री समीर खेल प्रशिक्षक एवं युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि