हरिद्वार। दयानंद नगरी ज्वालापुर में रविवार को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रोशनाबाद कार्यालय में लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 4 दिसम्बर को आर्यनगर ज्वालापुर स्थित दयानंद नगरी के आयुर्वेद भवन में डाक्टर दम्पत्ति डा. राजेन्द्र अग्रवाल व उनकी पत्नी की आखों में मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। जिसके आधार पर एक्कड़ गांव से दोनों आरोपियो ंको घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शहजाद पुत्र अशरफ, राशिद दली पुत्र समील उर्फ कालू निवासीगण सुल्तानपुर लक्सर, बताए। आरोपियों के पास से लूट की 2,93000 व सोने के आभूषण बरामद किए हैं। एसएसपी ने आरोपियो ंको पकड़ने वाली टीम को ढ़ाई हजार के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटा रही है। पुलिस ने दोनों को चालान कर जेल भेज दिया है।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान