हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में बेघरों और निराश्रित लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने अलाव जलाने के आदेश दिए हैं। आज से रेलवे स्टेशन हरिद्वार, बस स्टेशन हरिद्वार, शंकराचार्य चौक, लालतारो पुल और रेलवे स्टेशन ज्वालापुर में अलाव जलाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शहर में 16 जगह और चिन्हित की गई हैं। प्रतिदिन अलाव जलाने के लिए 09 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी शीत लहर चल रही है और ठंड बढ़ गई है। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अलाव जलाने के आदेश दिए गए हैं।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन