November 24, 2024

नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में बेघरों और निराश्रित लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए शहर में 16 जगह चिन्हित

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में बेघरों और निराश्रित लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने अलाव जलाने के आदेश दिए हैं। आज से रेलवे स्टेशन हरिद्वार, बस स्टेशन हरिद्वार, शंकराचार्य चौक, लालतारो पुल और रेलवे स्टेशन ज्वालापुर में अलाव जलाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शहर में 16 जगह और चिन्हित की गई हैं। प्रतिदिन अलाव जलाने के लिए 09 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी शीत लहर चल रही है और ठंड बढ़ गई है। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अलाव जलाने के आदेश दिए गए हैं।

You may have missed