हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी डीएफओ धर्म सिंह मीणा के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। 08 दिन पहले 05 दिसंबर को डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने हरिद्वार डीएफओ का चार्ज संभाला है। 08 दिन में ही उनके खिलाफ विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है।
आज उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के बैनर तले सभी कर्मचारियों ने डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।कर्मचारियों ने 02 दिन के अंदर डीएफओ का ट्रांसफर ना किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि नए डीएफओ सभी कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। सब पर रिश्वतखोर और खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप भी लगा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की तुलना वन्य जीव जानवरों से भी कर रहे हैं। किसी को बंदर बता रहे हैं तो किसी को पेटू बता कर बेइज्जती कर रहे हैं। जिसके विरोध में सभी कर्मचारी काम छोड़ कर धरने पर बैठ गए हैं।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री