हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार की सड़कों पर रोड शो निकाला।
जेपी नड्डा ने कहा कि ये अपार जन समूह बता रहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आ रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव के माहौल की शुरुआत है। शुरुआत में ही ये अपार जनसमूह देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी के कार्य को, डबल इंजन की सरकार को समर्थन दिया है। नड्डा ने कहा कि जनता धामी सरकार के कार्यों से उत्साहित है। मुझे पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही उत्साहजनक वातावरण दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे उत्तराखंड में घूम आया हूं। मुझे लगता है कि जनता बीजेपी के साथ है। जेपी नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ पूरे समाज के लिए काम हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास की एक नई कहानी उत्तराखंड लिख रहा है। हर व्यक्ति के विकास में अपना योगदान है। इसलिए लोग बीजेपी को चुनाव रूपी आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं।
इस दौरा पंतद्वीप पार्किंग से आरम्भ हुई विजय संकल्प यात्रा का कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत किया। लोगों में भीड़ को देखकर खाया उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाकि जिस प्रकार से संकल्प यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है उसको देखकर कहा जा सकता है कि जनता भाजपा के साथ है और 2022 में भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहाकि भाजपा इस बार जनता के आशीर्वाद से 60 से अधिक सीटें प्रदेश में जितेगी।
विजय संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश,दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता मौजूद।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर