हरिद्वार। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के सामने पूरे दमकल से चुनाव लड़ने की तैयारी आम आदमी पार्टी कर रही है आम आदमी पार्टी की बाइक रैली में युवाओं का सैलाब उभर पड़ा। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में आज दुर्गा गढ़ गोविंदगढ़, शिवगढ़ और फूल गढ़ जो कि भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाते हैं वहां रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में हजारों की संख्या में युवाओं शामिल हुए रैली चारों गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। आम आदमी पार्टी को जिताने के नारों और अपील के साथ क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रैली के समापन पर अपने संबोधन में नरेश शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी क्षेत्र में परिवर्तन का संकल्प लेकर राजनीति करने उतरी है जिस तरह से भाजपा के कैबिनेट मंत्री क्षेत्र की उपेक्षा करने में लगे हुए हैं और अवैध खनन के नाम पर प्राकृतिक संपदा का दोहन किया जा रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसके विधायकों ने भ्रष्टाचार और जनता का उत्पीड़न करके उन सभी दावों की हवा निकाल दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी छल किया गया है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं। महंगाई के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अवैध खनन कर रहे हैं माफियाओं के साथ मिलकर अपनी तिजोरिया भरने में लगे हुए हैं।
उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली का काया ही पलट कर दिया। अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है और दिल्ली की तरह यहां का भी समग्र विकास किया जाएगा। सभी युवाओं ने हाथ खड़े कर के आम आदमी पार्टी को जीत सुनिश्चित करने और भाजपा को हराने का संकल्प भी दोहराया।
बाइक रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरान अमरीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, अभिषेक, देवेंद्र ,राजीव, अंकुर बागड़ी, खालिद, दिलशाद अहमद, पंकज कोटेड, संजू नारंग, अमरीश पुरी, सलमान अब्बासी ,जुल्फिकार, अंसारी समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर