हरिद्वार। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र कटारपुर में मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात हाथियों के एक झुंड ने गांव के नजदीक गन्ने व गेहूं की फसलों में जमकर उत्पात मचाया। फसलों की रखवाली कर रहे किसानों ने ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी दी, जिसके चलते हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाया गया। वहीं किसानों के द्वारा हाथियों के आने की सूचना वन प्रभाग को भी दी गई। वन विभाग के अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं और कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी खनन में लगी हुई है, इसलिए यह समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन जिस तरह से हाथियों का झुंड खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है यह किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। देर रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को बुरी तरह से तहस-नहस किया। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाया गया। फसलें बर्बाद होने के बाद किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Related
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए