हरिद्वार। टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले वाहन चालकों और मालिकों ने एआरटीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य में उन बाहरी वाहनों को भी अधिग्रहीत करने की मांग की जो कि एआरटीओ कार्यालय में रजिर्स्टड हैं। जो केवल चार धाम यात्रा के दौरान केवल पैसे कमाने राज्य में आते हैं। एआरटीओ ने निर्वाचन कार्य में तैनाती के लिए टैक्सी, मैक्सी एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। लेकिन टैक्सी-मैक्सी एवं अन्य व्यवसायिक वाहन मालिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के बैनर तले वाहन मालिकों और चालकों ने टैक्सी यूनियन से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। जहां वाहन मालिकों ने अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह को दिया। ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी गिरीश भाटिया ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव और कोरोना काल में लगे वाहनों का अभी तक भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में केयर ऑफ में बाहरी राज्यों के बड़ी संख्या में वाहन पंजीकृत हैं। आरटीओ कार्यालय उन वाहनों को भी अधिग्रहीत करे। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने इस विषय पर वार्ता कर सकारात्मक निर्णय लेने आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने वालों में अवतार सिंह, रणजीत सिंह, संजय शर्मा, इकबाल सिंह, निर्मल सिंह, हरीश भाटिया, अर्जुन, राजपाल, दीपक कुमार, राजेश बोहरा, कपिल विश्नोई, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर