देहरादून। देहरादून अपर जिलाधिकारी के. के. मिश्रा ने अवगत कराया है कि ऐसे कार्मिक जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट को स्वास्थ्य सम्बन्धी कारण या अन्य कारण का हवाला देते हुए निर्वाचन ड्यूटी से बाहर रखने का अनुरोध किया गया है। ऐसे समस्त कार्मिकों को 25 जनवरी 2022 को गांधी शताब्दी चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच मेडिकल बोर्ड बिठाया गया है जिसमें सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य जांच हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने अवगत कराया जो कार्मिक किन्ही कारणों से मेेडिकल जांच हेतु उपस्थित नहीं हो पाये थे उनको एक अन्तिम अवसर देते हुए 27 जनवरी 2022 को प्रातः 9ः30am बजे से 03 .00pm बजे तक गांधी शताब्दी चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड बिठाया गया है। उन्होंने ऐसे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे मेडिकल बोर्ड के सम्मुख उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ऐसे कार्मिकों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित चिकित्सालय में चस्पा कर दी गई है।
More Stories
चमत्कारी है श्री अवधूत मंडल आश्रम में विराजमान बालरूप हनुमान: डॉ स्वामी संतोषानंद देव
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
ट्रेक्टर ट्रॉली से बच्चे की मृत्यु प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीर