हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्र्रिया के तहत बृहस्पतिवार को सुबह 11.00 बजे से ही राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का नामांकन प्रपत्र या नामांकन के लिये आना प्रारम्भ हो गया था।
आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 22 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये तथा 42 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री अजय कुमार गुप्ता राष्ट्रवादी विकास पार्टी, श्री अनुराग शर्मा न्याय धर्म सभा, श्री सतपाल ब्रह्मचारी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री आदेश कुमार मारवाड़ी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल तथा श्री संजय सैनी आम आदमी पार्टी ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये तीन नामांकन प्रपत्रों में से एक निर्दलीय तथा दो लोकदल ने प्राप्त किये।
इसके अलावा श्री प्रवीन आजाद समाज पार्टी, श्री रमेश चन्द्र धीमान सीपीआई, श्री ओमपाल सिंह बसपा, श्री आदेश चैहान, बीजेपी, श्री राजवीर सिंह कांग्रेस ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 27 ज्वालापुर के लिये चार नामांकन प्रपत्रों में से तीन निर्दलियों ने तथा एक आजाद समाज पार्टी ने प्राप्त किया। इसके अलावा श्री शीशपाल सिंह बसपा तथा श्री रविन्द्र कुमार न्याय धर्म सभा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 28 भगवानपुर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया।
इसके अलावा सुश्री ममता राकेश इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री सुबोध राकेश(दो सेट) बसपा, श्री सत्यपाल भाजपा, श्री शेर सिंह निर्दलीय, सुश्री सुरूचि सिंह आम आदमी पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 29 झबरेड़ा के लिए भाजपा तथा लोकदल ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये।
इसके अलावा श्री राजू सिंह आम आदमी पार्टी तथा राजपाल सिंह भाजपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 30 पिरान कलियर के लिए कुल तीन में से एक भाजपा तथा दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा श्री फुरकान अहमद इण्डियन नेशनल कांग्रेस ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 31 रूड़की के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा सुश्री मीनू आम आदमी पार्टी, श्री नरेश कुमार आम आदमी पार्टी, श्री गुलबहार आजाद समाज पार्टी, श्री नितिन शर्मा निर्दलीय तथा श्री रोहित त्यागी सपा ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 32 खानपुर के लिए एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया।
इसके अलावा श्री रविन्द्र सिंह बसपा, श्री सुभाष सिंह चैधरी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री राजेश वालिया निर्दलीय, श्री उमेश कुमार(दो सेट) निर्दलीय, सुश्री सोनिया कुमार निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 33 मंगलौर के लिए कांग्रेंस, निर्दलीय तथा भाजपा ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया।
इसके अलावा श्री दिनेश सिंह पंवार भाजपा, श्री उबैदुर्रहमान निर्दलीय तथा श्री काजी निजामुद्दीन इण्डियन नेशनल कांग्रेस ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 34 लक्सर के लिये दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये।
इसके अलावा श्री संजय गुप्ता भाजपा, श्री अन्तरिक्ष सैनी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री भगवान दास राठौर निर्दलीय, श्री मुर्शलीन निर्दलीय, श्री युशूफ आम आदमी पार्टी, सुश्री शबनम निर्दलीय तथा श्री हाजी तश्लीम अहमद ने आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए चार नामांकन प्रपत्रों में से एक कांग्रेस तथा तीन निर्दलियों ने प्राप्त किये। इसके अलावा श्री उपेन्द्र सिंह मलिक उत्तराखण्ड क्रान्ति दल तथा श्री बलराम निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर