देहरादून। उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 2490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 की मौत हुई है। प्रदेश में 1 जनवरी 2022 से अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72917 हो गई है। हालांकि इनमें से 3म39632 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 30985 मामले एक्टिव हैं, जबकि 113 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 2320 रही।
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>


More Stories
गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी
SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में चलाया गया रिफ्लेक्टर टेप अभियान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था