
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि भाजपा विधायक के खिलाफ क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लगातार 10 साल विधायक होते हुए भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित नई कालोनियों में पानी निकासी समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। सीवर की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़कों का हाल बेहाल है। इसके चलते जनता का भाजपा विधायक से मोहभंग हो गया है। विकास के लिए जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है। आम आदमी पार्टी जनता को भरोसा दिलाना चाहती है कि उनके समर्थन से जीत हासिल होने पर क्षेत्र का समुचित विकास प्राथमिकता से किया जाएगा। 
गौरतलब है कि जनसंपर्क अभियान में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने सोनिया बस्ती, औरंगाबाद, राजा गार्डन, पांवधोई, रामधाम कालोनी में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और आम आदमी की सरकार चुने जाने पर प्राथमिकता अवतार पर निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि भाजपा का विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों का भ्रमण किया जिसमें पाया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए लोग तरस रहे हैं। बार बार विधायक से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्य नहीं किया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में स्थानीय विधायक के खिलाफ भारी नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय भाजपा विधायक को सबक सिखाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर जनता का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा भाजपा के लोग जनता को झूठे प्रलोभन देकर बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।

More Stories
तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 7 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान
16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई मतदात जागरूकता की शपथ
मेयर ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उत्साहवर्द्धन किया