हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में शुक्रवार को मा0 व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा क्षेत्र 34 लक्सर के कटारपुर, विसंपुर, भोगपुर, रायसप, बसेरी, गोवर्धनपुर, नवादा मोहमद पुर बुजुर्ग, कुवां खेड़ा, कटारपुर-बिशनपुर, कुंडी, रानीपुर आसरा लाहडपुर-श्यामपुर, सुल्तान पुर, मेटाडोर आदि के स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाइड तथा चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, उनमें अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी को निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका निर्वहन वे ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया
मुख्य सचिव ने प्रदेश के भीतर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा की