November 22, 2024

निर्वाचन-2022 के शान्तिपूर्ण निष्पादन हेतु व्यय रजिस्टर प्रस्तुत ना करने वाले प्रत्याशियों को नोटिस भेजा

 

हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में शुक्रवार को मा0 व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चौधरी ने प्रत्याशियों के लेखांकन का प्रथम निरीक्षण कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में किया। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 35 हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी श्री असलम नकी भारतीय एकता पार्टी, श्री नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी, श्री पंकज कुमार सैनी आजाद समाज पार्टी(कांशीराम), श्रीमती रेखा देवी राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी(सत्य), श्री साजिद अली समाजवादी पार्टी, श्री बलराम निर्दलीय, विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौर से श्री काजी मोहम्मद निजामुद्दीन इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री सरवत करीम अंसारी बसपा, श्री नवनीत कुमार आम आदमी पार्टी, श्री शरद पाण्डेय सपा, श्री काजी मोहम्मद मोनिस आजाद समाज पार्टी(कांशीराम), श्री उबैदुर्रहमान निर्दलीय, श्री राजवीर सिंह निर्दलीय श्री सतीश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा स्वयं अथवा नामित व्यय अभिकर्ता के माध्यम से अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना था, लेकिन ये उपस्थित नहीं हुये, जिस कारण इन्हें सम्बन्धित आर0ओ द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अब इन प्रत्याशियों/व्यय अभिकर्ताओं को दिनांक 07 फरवरी,2022 को विकास भवन के सभागार मंे उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय का लेखा रखना है। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-77 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा सकती है।

मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने यह भी अवगत कराया कि विधान सभा 33 मंगलौर के प्रत्याशी श्री अनीक अहमद, निर्दलीय तथा श्री विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोक दल द्वारा जो लेखा व्यय प्रस्तुत किया गया, वह अपूर्ण था। अब इन्हें स्वयं अथवा व्यय अभियकर्ता के माध्यम से दिनांक 07 फरवरी,2022 को विकास भवन सभागार में उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय का लेखा रखना है। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-77 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा सकती है।

 

You may have missed