लखनऊ। क्रिकेट में शतक लगाने का गौरव प्राप्त करने वाले सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया। लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित त्रिलोक चंद रैना की तबीयत दिसंबर से काफी खराब हो गई थी।सुरेश रैना गाजियाबाद में अपने निवासी में ही पिता की सेवा में लगे थे।
बीमार चल रहे कश्मीरी पंडित त्रिलोक चंद रैना ने रविवार को दिन में गाजियाबाद के राजनगर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर क्रिकेट जगत काफी शोकाकुल है। त्रिलोकचंद रैना भारतीय सेना में कार्यरत रहे। वह आर्डिनेंस फैक्ट्री में बम बनाने में महारत हासिल थी। उनका पैतृक गांव केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रैनावारी में है। 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकांत प्रेमी के निधन पर शोक व्यक्त किया
दून उद्योग युवा व्यापार मंडल द्वारा स्वर्गीय रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का मुंबई के एक अस्पताल में निधन