हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक रविवार को हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में रागिनी नायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य को कर्ज़ के बोझ तले ढक दिया है। हालात यह हैं कि प्रदेश में होने वाला हर नवजात 73 हजार के कर्ज के साथ पैदा हो रहा है। यही नहीं खुद को पाक साफ बताने वाले कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाला करते हैं। पूरा प्रदेश कोरोना काल में बेरोजगारी की चपेट में है। कुंभ घोटाला यहां पर घोटालों की भरमार है। पहाड़ से लोग पलायन कर रहे हैं। हालात यह है कि इस राज्य में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री दिए गए हैं जोकि प्रदेश सरकार की असफलता को दर्शाते हैं। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
ग्राम प्रधानों का उद्योग महानिदेशक को लिखित प्रस्ताव लिखा जायेगा, स्वर्णिम अक्षरों में: पंकज शांडिल्य