हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक रविवार को हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में रागिनी नायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य को कर्ज़ के बोझ तले ढक दिया है। हालात यह हैं कि प्रदेश में होने वाला हर नवजात 73 हजार के कर्ज के साथ पैदा हो रहा है। यही नहीं खुद को पाक साफ बताने वाले कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाला करते हैं। पूरा प्रदेश कोरोना काल में बेरोजगारी की चपेट में है। कुंभ घोटाला यहां पर घोटालों की भरमार है। पहाड़ से लोग पलायन कर रहे हैं। हालात यह है कि इस राज्य में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री दिए गए हैं जोकि प्रदेश सरकार की असफलता को दर्शाते हैं। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की।
More Stories
चमत्कारी है श्री अवधूत मंडल आश्रम में विराजमान बालरूप हनुमान: डॉ स्वामी संतोषानंद देव
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
ट्रेक्टर ट्रॉली से बच्चे की मृत्यु प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीर