हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने कढ़च्छ, अहबाब नगर और ज्वालापुर में चुनाव प्रचार किया और लोगों को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को समान रूप से देखती है और सभी का समुचित विकास करने के लिए प्रयासरत है। शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है और यही आम जनमानस की मांग है। जिसे आम आदमी पार्टी भलीभांति समझती है। दिल्ली के लोगों ने जो भरपूर प्यार और आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को दिया है। वही प्यार और आशीर्वाद उत्तराखंड की जनता भी लगातार आम आम आदमी पार्टी को प्रदान कर रही है। यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम पहाड़ों से पलायन रोका जाएगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वच्छ छवि और कार्यकुशलता के सभी कायल हैं। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर ही उत्तराखंड का भी चहुमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता उत्तराखंड गठन के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त है और तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी। जनसंपर्क में सुनील सैनी, शिशुपाल नेगी, गौरव सैनी, अमन, प्रमोद, सन्नी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन किया जाता है : मुख्यमंत्री
बीजेपी के 46, वे स्थापना दिवस पर सरदार पटेल मंडल के अध्यक्ष आशीष शर्मा को सक्रिय सदस्यता दिलाई गई
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की