हरिद्वार। चंद्रशेखर आजाद आज ज्वालापुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर का प्रचार प्रसार करने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। वे विभिन्न गांव में प्रचार कर रहे थे। उनके प्रेमी खराब मौसम के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया।
चंद्रशेखर आजाद की रैली में दलित और मुसलमानों की खासा भीड़ देखी गई। वही चंद्र शेखर आजाद ने एसपी सिंह के लिए वोट मांगे और अपनी अपील भी की।इस अवसर पर चंद्रशेखर ने कहां की कांग्रेस और भाजपा ने दलित अल्पसंख्यकों, गरीबों, पिछड़ों और मजदूरों का
शोषण किया है ज्वालापुर का विकास भाजपा और कांग्रेस के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा है जिन नेताओं के पास विकास की सोच ही नहीं है। वह ज्वालापुर का विकास कैसे कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि एसपी सिंह इंजीनियर ने सिडकुल और भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना में योगदान दिया है ।
वही अल्पसंख्यकों को से बात करते हुए आगरा जाना है आपकी हकों की लड़ाई अगर कोई लड़ सकता है तो वह आजाद पार्टी है उन्होंने आप के मामले को जब भाजपा कांग्रेस हो तो उसे दोनों के लोग घरों में दुबके बैठे थे तब आयात समाज पार्टी के कार्यकर्ता कंधे से कंधा लगाकर सड़कों पर मुसलमानों के आंखों की आवाज उठा रहे थे।
उन्होंने कहा है कि आज हमें पहचानने की आवश्यकता है कि आपका सच्चा हितैषी है और कौन सिर्फ वोट बैंक की खातिर आप का प्रयोग कर रहा है दूसरों ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति अल्पसंख्यक समाज की बहन और बेटियों को शिक्षा निशुल्क दी जाएगी और हर माह वजीफा भी दिया जाएग साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्कॉलरशिप को भी शुरू किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार और स्थानीय लोगों को
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना