हरिद्वार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत 03 मामले अवैध शराब तथा 01 मामला अवैध शस्त्र का थाना बुग्गावाला गंगनहर, पिरान कलियर एवं थाना सिडकुल सहित कुल 04 मामलों में एफआईआर दर्ज करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा 103.68 ली० अंग्रेजी शराब तथा 20.0 ली० कच्ची शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 45,476.00 आंकी गयी तथा एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत 2.08 स्नैक जब्त की गयी जिसकी किमत रू० 28000.00 आंकी गयी। अवैध अस्त्र में एक चाकू बरामद किया गया । आबकारी विभाग द्वारा 267.52 ली० अवैध शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रूo 76,008.00 आकी गयी तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधानसभा रानीपुर में 01, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में 03, लक्सर क्षेत्र में 01, भगवानपुर क्षेत्र में 01, मंगलीर क्षेत्र में 01 इस प्रकार कुल 07 अभियोग दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत 06 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया, इस प्रकार अभी तक 39 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है।
बी०एच०ई०एल० कन्वेन्शनल हॉल में विधानसभा क्षेत्र 30-पिरान कलियर में 172, विधानसभा क्षेत्र 31- रुड़की में 179. विधानसभा क्षेत्र 32-खानपुर में 213 विधानसभा क्षेत्र 33- मंगलौर में 160 विधानसभा क्षेत्र 34- लक्सर में 148 इस प्रकार कुल 872 मतदान दलों को पोलिंग बूथ में प्रयोग होने वाली सामान्य सामग्री यथा- प्रपत्र, लिफाफे, लेखन सामग्री आदि प्रशिक्षण के उपरान्त वितरित की गयी । इसके अतिरिक्त 132 सखी यूथों के मतदान दलों को भी सामान्य सामग्री वितरित की गयी।
नोडल अधिकारी ई०टी०बी०पी०एस० श्री विजय देवराड़ी ने बताया कि सर्विस वोटर के आज दिनांक 11.02. 2022 को 23 मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुए तथा अन्य कार्मिकों के 06 मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुए।
• जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कुल 192 वाहनों में जी०पी०एस० ट्रैकर सिस्टम लगाया गया। इसके अतिरिक्त अवशेष 03: जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में कल दिनांक 12.02.2022 को जी०पी०एस० सिस्टम लगाया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी / नोडल परिवहन द्वारा अवगत कराया गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन कार्यों के सुचारू संचालन हेतु पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा 634 हल्के एवं 578 भारी वाहनों (बस) तथा 56 ट्रक / मिनी ट्रकों का प्रयोग किया जा रहा है।
कल दिनांक 12 फ़रवरी को BHEL कन्वेन्शन हॉल में मुख्य Observar, Observar की उपस्थिति में लगभग 200 माइक्रो obsrevar को training दी जाएगी तथा Observar महोदय भी दिशा निर्देश देंगे !
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया