हरिद्वार। शनिवार को विधानसभा 25 से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में तेज़ रफ्तार के साथ कृष्णा नगर, जोधा मंडी, श्रवण नाथ नगर, विष्णु घाट, भल्ला रोड, जोधामल रोड, जोगिया मंडी, अपर रोड इत्यादि क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांगे। हरिद्वार के मतदाताओं व कांग्रेसी कार्येकर्ताओ ने कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के प्रति जन समर्थन के साथ जगह-जगह फूल-माला पहनाकर स्वागत कर जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, हरिद्वार के मतदाताओं व आम जनता को कांग्रेस पार्टी के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि अगर जनता मुझ पर विश्वास कर 2022 के विधानसभा में जीत देती है तो हरिद्वार की जनता की दिन-रात सेवा के साथ धर्मनगरी हरिद्वार के सम्पूर्ण विकास के लिए समर्पित रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार जैसी विष्वविख्यात पावन जगह में नशाखोरी पर पूर्ण तरह से रोक नही है, युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए यदि कांग्रेस की सरकार स्थापित होती है तो अलग से नशाखोरी के खिलाफ सरकार की ओर से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि डिग्री कॉलेज, चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षिक, युवा-युवतियों को रोज़गार के साथ मूलभूत सुविधाएं देने मेरी प्राथमिकता होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कृषि उत्पादन मंडी के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार एक धर्मनगरी है जहाँ पर देश-दुनिया से आने वाले यात्री व श्रद्धालु आगमन करते है, पर्यटन के क्षेत्र में कांग्रेस की पूर्वती सरकार द्वारा राफ्टिंग एडवेंचर, वीर चन्द्र सिंह घड़वाली योजना जैसी पर्यटन के लिए बुनियादी सुविधाएं है। उत्तराखंड राज्य में यदि प्रदान की गई तो वह सिर्फ कांग्रेस की सरकार कर सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. हरक सिंह रावत के कांग्रेस के साथ खड़े होने से कांग्रेस का सम्मान और बढ़ेगा और गढ़वाल क्षेत्र में जहाँ-जहाँ भी डॉ. हरक सिंह रावत कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे है वह सभी सीटें कांग्रेस की झोली में जाना सुनिश्चित है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में डोर-टू-डोर कांग्रेस के लिए वोट मांगते वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, रविश भटीजा, पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, राजेन्द्र पाल, मनोज मंडल, जयसिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, सचिन भाटिया, संजीव जाटव, चोखेलाल, गौरव कालरा, कुंवर सिंह मण्डवल, ओमप्रकाश कालियान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन