देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 286 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि छह मरीजों ने दम तोड़ा है। 580 ठीक हुए हैं और 6212 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। उत्तराखंड में बीते सात दिन में 43 सौ से अधिक मामले आए हैं और 36 मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में 124, अल्मोड़ा में 03, हरिद्वार में 30, पौड़ी में 11, चमोली में 41, पिथौरागढ़ में 20, नैनीताल में 15, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 02, उत्तरकाशी में 05, बागेश्वर में 02, चंपावत जिले में 14 संक्रमित मिले हैं।
सात दिन में 4300 से अधिक संक्रमित मामले और 36 मौतें हुई हैं। जो पिछले सप्ताह की तुलना में कम है। प्रदेश में अभी संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में कोरोना काल को 700 दिन यानी 100 सप्ताह पूरे हो गए हैं। 15 मार्च 2020 को देहरादून में पहला कोरोना का पहला मामला मिला था। वर्तमान में संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से थोड़ी राहत है। सात दिन के भीतर प्रदेश में 1.48 लाख सैंपलों की जांच की गई। जिनमें 4367 संक्रमित मिले हैं। जबकि 36 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में 6583 संक्रमित और 42 मौतें कम हुई है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सड़कों एवं पुलों के निर्माण हेतु स्वीकृत की 66.12 करोड की धनराशि