November 28, 2024

मौसम विभाग ने 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया

Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

देहरादून। प्रदेश के मैदानी जिलों में शनिवार को बारिश तो ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है। गंगोत्री, केदारनाथ, चकराता, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि में बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार देर रात से चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाडियों व चकराता बाजार में बर्फ़बारी का दौर जारी है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में हो रही बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को कड़ाके की सर्दी की चपेट में ले लिया है। यह सीजन की सातवीं बर्फबारी है। शनिवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे व बारिश का दौर जारी रहा। वहीं सुबह 10 बजे के आसपास चकराता की ऊंचाई वाली पहाड़ियों लोखंडी, देवबन, मोयला टॉप, मुंडाली, व्यास शिखर, चोरानी, कोटी कनासर आदि जगहों पर बर्फबारी शुरू हुई जो रुक रुक कर जारी रही। इससे इन क्षेत्रों में 3 से 4 इंच तक नई बर्फ जमा हो गयी है। जबकि पहले की पड़ी बर्फ अभी पिघली नहीं है। वहीं चकराता बाजार में भी लगातार बजरी व बर्फ के फोहे पड़ रहे है। लेकिन अभी तक यहां बर्फ जम नही पाई है।

You may have missed