हरिद्वार। मा0 प्रेक्षक श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय नेे मंगलवार को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल-का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रेक्षक श्री एच0पी0एस0 सरन एवं जिलाधिकारी ने शिवडेल स्कूल भवन के विभिन्न कक्षों में जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधान सभाओं के ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे
धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी