November 24, 2024

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में  उमंग खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार मे 3 दिवसीय ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोािगता का शुभारम्भ संस्थान के महानिदेशक प्रो0 सतीश कुमार धमीजा, डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, प्रबंधक अकंुश ओहरी, डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता खेल कोर्डिनेटर पंकज चौधरी एवं दीप्ती चौहान, आशीष कुमार, वीरेन्द्र राय, अमान उल्लाह, गौरव भाटिया, आयुष धीमान, अभिलाषा चौहान, गौरव कुमार, उमेश चन्द्रा, शुभम सैनी आदि ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो0 धमीजा ने कहा कि खेल मनुष्य जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है । विद्यार्थियों को इसमंे बढ़-चढ कर भाग लेना चाहिए। डॉ0 जयलक्ष्मी ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक है, जो एक मजबूत समाज का निर्माण करता है।

खेल कॉर्डिनेटर आशिष कुमार, पंकज कुमार ने बताया कि तीन दिन चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं में आंतरिक खेलांे एवं बाह्य खेलों में कुल 25 टीमों द्वारा खेला जा रहा है। प्रथम दिन के खेलों में वॉली बॉल, रस्सा कसी, खो-खो, एक टांग की दौड़ (वन लैग रेस) आदि खेलों का आयोजन हुआ।

कॉर्डिनेटर पंकज चौधरी ने बताया कि वॉलीबॉल में बीबीए एवं बीसीसए की टीम के साथ पौलिटेक्निक की टीम का जोरदार मुकाबला हुआ। फाइनल में बीसीए और पौलिटैक्निक की टीमों में संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें पौलिटैक्निक की टीम ने बी0सी0ए0 की टीम को तीसरे सैट में एक पॉवईस से बढ़त बनाकर मैच को अपने नाम किया। जिनके खिलाड़ी क्रमशः रॉव अफ़जल, वरूण, सचिन, नितिन, हर्ष आयुष चौहान, अमरनाथ, नितिन विश्वकर्मा एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों में दीपक कुमार, अमन, निखिल कुशवाह, आदित्य, रोहित, रितिक, हर्ष और वरूण ने भाग लिया। खो-खो प्रतियोगितों की टीम ए में देव कुमार, अभिनव, सुजल एवं टीम बी में जैनब, खुशी त्यागी, राव अफ़जल ने भाग लिया, इसमें टीम ए विजयी रही। एक टांग की दौड (वन लैग रेस) में अभिनव अग्रोही (सिविल) प्रथम एवं सुजल वर्मा कम्प्यूटर साइंस द्वितीय रहे।

You may have missed