हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई हरिद्वार ग्रामीण का होली मिलन समारोह रैंकर्स हॉस्पिटल सिडकुल, बायपास रोड सलेमपुर बहादराबाद में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संयोजक विकास कुमार झा ने एनयूजे आई, के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी के आदेश और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
इस कड़ी में हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, भगवानपुर, झबरेड़ा, मंगलोर खानपुर सहित सभी ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाले पत्रकारों को संगठन में सदस्यता दी गई। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में संगठन का ट्रेड यूनियन में भी रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आने वाले समय में पत्रकारों को इसका लाभ मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि रैंकर्स हॉस्पिटल के संस्थापक पंकज शांडिल्य और हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष सनत शर्मा की ओर से ग्रामीण पत्रकारों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव राव सियासत पुंडीर जी ने पत्रकारों को निष्ठा और लगन के साथ पत्रकारिता करने की सलाह दी। सचिव राजकुमार मुखर्जी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर समस्याओं का निराकरण करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा पत्रकारों की ताकत एकता में है और संगठित पत्रकार ही बुराइयों के खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं। सनत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के सामने चुनौतियां ज्यादा है और सुविधाएं कम। कम सुविधा होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार दिन रात परिश्रम कर पत्रकारिता के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मुख्य धारा में लाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। होली मिलन में विजेंद्र सैनी, परमेंद्र नारायण, संदीप सैनी, सुमित सैनी, राजकुमार मुखर्जी, रजत अग्रवाल, मित्रपाल, सुधीर चावला, ओमप्रयास सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन