हरिद्वार। एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल का 14 वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन , अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के दायित्व धारियों के निर्वाचन तथा इंस्टॉलेशन के साथ समाप्त हो गया ।
पूर्व में नियत कार्यक्रम के अनुसार एलायंस परेड प्रातः 9:00 बजे धूमधाम के साथ प्रारंभ हुई जिसमें तकरीबन 300 एलायंस सदस्यों ने भाग लिया । तकरीबन 2 किलोमीटर की यात्रा करके यह एलायंस परेड अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई । नेफ्रोलॉजी के आयोजन के बाद वर्ष 2022 – 23 के लिए अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के चुनाव नियमानुसार संपन्न हुए । एली वी एम राव इनटरनेशनल प्रेसीडेंट , एली पंकज श्रीवास्तव इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट प्रथम एली आर माथीवनन इनटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट द्वितीय तथा एली आर के सक्सेना इनटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट त्रितीय चुनें गये ।
चुने गये अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के सभी सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एले अविनाश चंद्र ओहरी तथा अन्य वरिष्ठ एली सदस्यो ने बधाई दी ।
एली डा कैप्टन कुलदीप सिंह पीआईपी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एली एडवोकेट राज कुमार चौहान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव को इंटरनेशनल गुडविल एम्बेसडर बनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ एसोसिएशन आफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल का यह अंतर्राष्ट्रीय सममेलन का समापन हुवा।
इस आयोजन को सफल बनाने में एली अरूण कुमार दादू, एली एडवोकेट राज कुमार चौहान, एली मनोज गोयल, एली कुलभूषण सक्सेना , एली श्रीराम गुप्ता, एली सुखवीर सिंह राना , एली डा स॔जय त्रिपाठी और एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिसट्रिक 179 N के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एली इ. अविनाश च॔द्र ओहरी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद से यह अंतर्राष्ट्रीय सममेलन सफलतापूर्वक समाप्त हुवा ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर