- दिनभर व देर रात्रि तक बजाते रहते हैं तेज साउंड में डीजे
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ले शास्त्री नगर, kadach टैक्स प्लास् रोड, आदि मोहल्लों के बीच में डीजे की दुकान किराए पर ली हुई है । जहां पर ये डीजे को तेज आवाज़ मे रोजाना पूरे दिन और देर रात तक में चलाते हैं। जिसको लेकर मोहल्ले परेशान है।
डीजे की दुकान मोहल्लों के बीच मे होने से मोहल्ले वासी परेशान हैं डीजे की दुकान पर पूरे दिन एवं देर रात्रि तक तेज आवाज में डीजे बजने से मोहल्लेवासी परेशान है क्योंकि ये लोग इसको कम आवाज पर भी नही बजाते। जिसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पढ़ाता है।
मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार इनको डीजे कम आवाज में बजाने के लिए कहा लेकिन वह अपनी मनमानी करते हैं और तेज मे डीजे बजाते रहते हैं।
पुलिस प्रशासन को बच्चों की पढ़ाई एवं मोहल्ले वासियों की परेशानियों को देखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कावाही करते हुए मोहल्ले के बीच में डीजे की दुकान किराए पर बंद कराई जाए ताकि मोहल्ले वासियों एवं बच्चों को असुविधा का सामना न करना पढ़े।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई