देहरादून। 3 मई से चारधाम यात्रा 2022 का आगाज होने जा रहा है। उत्तराखंड शासन और प्रशासन ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। ये यात्रा की व्यवस्था पहले 45 दिन के लिए बनाई गई है। राज्य सरकार ने सभी धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। गंगोत्री में एक दिन में 7 हजार और यमुनोत्री धाम में चार हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में रोजाना 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15 हजार यात्री दर्शन कर सकेंगे। आंकड़ों के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों के चारधाम आने की संभावना है। 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। केदारनाथ के कपाट 6 मई और बदरीनाथ के 8 मई को कपाट खुलेंगे। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित हो रही है।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया