December 21, 2024

पुलिस मौजूदगी में संयुक्त टीम ने की अतिक्रमण पर कार्यवाही

हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के शहर में अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के क्रम में चल रहे अभियान के तहत आज भी पुलिस बल की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई l

उप् जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा ने बताया कि आज भाईचारा रेस्टोरेन्ट बैरियर नं० 6 से रावली महदूद मार्ग पर (सत्संग भवन से बैरियर तक) अतिक्रमण हटाया गया l