November 23, 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित

हरिद्वार। मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0सन्धु की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को डेंगू के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से हुआ।

बैठक में वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से डेंगू के फैलने के कारण,उसके बचाव व रोकथाम के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत प्रकाश डाला गया। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये डेंगू के बचाव व रोकथाम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसलिये सोशल मीडिया सहित प्रचार-प्रसार के जितने भी साधन हैं, उनका पूरा उपयोग किया जाये।

बैठक में वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने डेंगू के बचाव व रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed