
हरिद्वार । नेहरू युवा केंद्र के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस आयोजित किया गया जिसमें सहयोग के रूप में नमामि गंगे के स्पेयरहेड एवं गंगादूत खुशी ,सपना,प्राची, अमन धीमान व परस्परं युवा मंडल के सभी सदस्य शिवांश कौशिक,प्रत्युष,कुश,माधव,प्रणव,शांतनु कृष्णा,यश,प्रज्ञा ,रितिका, प्रज्ञा वशिष्ठ,उपस्थित रहे आयोजन में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गोष्टी की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह जी व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सत्यदेव जी ,परस्परं युवा मंडल के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सदक्ष पाराशर उपस्थित रहे। जिसमें जिसमें हिमांशु सिंह जी के द्वारा युवा मंडल का गठन युवा कार्यकारिणी के बारे में विस्तार रूप से युवाओं को बताया और जनसंख्या नियंत्रण पर अपने शब्द रखें और नेहरू युवा केंद्र किस तरह युवाओं के लिए अनेक वर्षों से कार्य कर रहा है व निरंतर इसी प्रकार करता रहेगा और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन समय में प्राणों को बलिदान कर युवा देशभक्ति की मिसाल कायम किया करते थे लेकिन वर्तमान समय मे अविवाहित रहकर या अनाथ बच्चों को गोद लेकर युवा देशभक्ति साबित कर सकते हैं यह भी राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा योगदान साबित हो सकता है उन्होंने सभी युवाओं को गंगा स्वच्छता हेतु जागरूक किया , सभी के सहयोग से कार्यक्रम उत्तम रूप से पूर्ण हुआ वह सभी ने देश की स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का दृढ़ संकल्प लिया।

 
                         
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री धामी ने पटेल जी की जयन्ती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
नहीं किया गया उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को राज्यस्थापना के रजत जयंती समारोह के सुभारंभ पर आमंत्रित