July 13, 2025

श्रीमती रेखा आर्या, मा0 मंत्री, ने पूज्य स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज से शिष्टाचार भेंटकर आशीर्वाद लिया

हरिद्वार। श्रीमती रेखा आर्या, मा0 मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ने सोमवार को देर सायं कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया।

श्रीमती रेखा आर्या, मा0 कैबिनेट मंत्री का हरिहर आश्रम पहुंचने पर अंगवस्त्रम् रूद्राक्ष की माला आदि भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री मुकेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, बाल विकास अधिकारी सुश्री गीता, जूना अखाड़े के सचिव महन्त महेश पुरी जी, भाजपा से श्री मनोज गौतम, विशाल गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed