हरिद्वार l श्री अतुल प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप / अधिसूचना संख्या-570 दिनांक 27 जुलाई, 2022 द्वारा ग्रामीण एवं शहरी निकायों में अन्य पिछडा वर्ग आरक्षण निर्धारण एवं पिछडे वर्गो के पिछडेपन की प्रकृति एवं निहितार्थो की समसामयिक जाँच हेतु श्री बी0एस0 वर्म, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग का गठन किया गया है। इस क्रम में आज दिनांक 03.08.2022 बुधवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड सभागार रूडकी एवं अपरान्ह 03:00 बजे विकास खण्ड सभागार बहादराबाद में मा० आयोग के अध्यक्ष श्री बी0एस0 वर्मा द्वारा जन सुनवाई करते हुए उपस्थित लोगो के विचार एवं सुझाव जाने गये। इस दौरान आयोग के सदस्य सचिव व अपर सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन श्री ओमकार सिंह, उप निदेशक पंचायतीराज श्री मनोज कुमार तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी (मुख्यालय), श्रीमती हिमाली जोशी पेटवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रूडकी / बहादराबाद व सहायक विकास अधिकारी (पं०) रूडकी / बहादराबाद उपस्थित रहे। आयोग के अध्यक्ष श्री वर्मा द्वारा उपस्थित ग्रामीण जन व अन्य पिछडा वर्ग के हितबद्ध व्यक्तियो से विचार विमर्श कर उनके विचार जाने गये। उपनिदेशक श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा लोगो से निदेशालय पंचायती राज, देहरादून के पते पर आयोग हेतु लिखित सुझाव भेजने का आग्रह भी किया गया।
आयोग द्वारा कल दिनॉक 04.08.2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास खण्ड सभागार, खानपुर एवं अपरान्ह् 03:00 बजे विकास खण्ड सभागार, लक्सर में इस संबंध में जन सुनवाई की जाएगी।
More Stories
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि