हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में आकांक्षी जनपद हरिद्वार के माह जून,2022 में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर थीम में प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में आधारभूत ढांचे-आंगनबाड़ी केन्द्रों, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई-ड्रिप इरीगेशन, माइक्रो इरीगेशन, फूड प्रोसेसिंग, कौशल विकास आदि क्षेत्रों को और मजबूती प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ तथा जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, जिला साख्यंकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की