September 14, 2025

एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये तक की कटौती

नए महीने की शुरुआत के साथ ही आज से एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये तक की कटौती की गी है। आज से नए रेट लागू हो गए हैं। ये कमी एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। ऐसे में आज से दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) दिल्ली में 91.50 रुपये और कोलकाता में 100 रुपये तक कम गए हैं।