हरिद्वार। रामलीला समिति (रजि.) मौ. लकड़हारान ज्वालापुर, हरिद्वार के 116 वे वर्ष पर गुरुवार को ध्वजारोहण एवं भगवत पूजन का आयोजन किया गया। राम, लक्ष्मण और सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को तिलक, माल्यापर्ण कर बड़े ही धूमधाम से नगर भ्रमण कर रामलीला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि तन्मय वशिष्ठ महामंत्री गंगा सभा रजि. हरिद्वार द्वारा ध्वजा पूजन किया गया। पंडित विपिन बुदानी द्वारा पूजन संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर समिति के निर्देशक सुरेन्द्र सिखौला द्वारा राम-शिवांकर चक्रपाणि, लक्ष्मण-दीपांकर चक्रपाणि, सीता-आकाश सिखौला को तिलक और माल्यापर्ण किया गया। संगीत निर्देशक राजीव पोखरिया द्वारा समस्त कलाकारों को सामुहिक गणेश वंदना कराकर रिहर्सल का शुभारंभ किया। हारमोनियम पर अंकित शर्मा और तबले पर धीरेन्द्र ने साथ दिया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री- प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक-अमित शास्त्री, संयोजक-प्रवीण मल्ल, कार्यवाहक अध्यक्ष-विशाल सिखौला, कोषाध्यक्ष-राममोहन शर्मा, सह निर्देशक-दुष्यंत कुएपेवाले, स्वागत मंत्री-रमेश सिखौला, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, आशीष मारवाड़ी, विरेन्द्र कौशिक, अवधेश पटुवर, मनोज चाकलान, आशुतोष चक्रपाणि, मधुसूदन हेम्मनके, नवीन सिखौला, प्रवीण खेड़ेवाले, अरुण भक्त, नितिन खेड़ेवाले, उमाकान्त अधिकारी, नितिन अधिकारी, शशांक सिखौला, शोभित खेडेवाले, शिवांश सिखौला, उदित सिखौला, शिवम अधिकारी, बाबूराम मिश्रा, क्षितिज गौतम, तुषार गौतम, कुणाल कुएपेवाले, श्याम शर्मा, संजीव सिखौला, अमन, शोभित बदनके, अभय वशिष्ठ, रुद्रांश सिखौला, देवांश अधिकारी, सत्यम अधिकारी, मोहित गोस्वामी, राजपाल सिंह, कमल कश्यप, मोहित, नमन, अभय सिखौला, आदित्य, यशु, हर्षित, काव्यांश, तनिष्क, मुदित, भव्या उपस्थित रहें।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री