हरिद्वार। विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग एवं जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के साथ मिलकर रुड़की औद्योगिक क्षेत्र पार्क 2 में वृक्षारोपण किया गया।
इसके अलावा सिडकुल हरिद्वार के सेवा पार्क में सिडकुल इंटरप्राइजेज वेलफेयर, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सौजन्य से रुद्राक्ष, नीम तथा महुवा के पौंधे लगाये गए।
इस अवसर पर विप्रो के सी0आर0 श्री अरविंद चौहान ने बताया कि वे पर्यावरण के संरक्षण के लिए हरिद्वार में दस हजार पौंधे लगायेंगे।
इस मौके पर उद्योग् महा प्रबंधक सुश्री पल्लवी गुप्ता, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष श्री मनोज गौतम, वार्ड मेंबर श्री अरविंद चौहान, श्री मनोज शर्मा, श्री गुलशन, श्री अनुज् सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन