हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री प्रतीक जैन ने अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों/ कार्यालयों/अधिष्ठानों के विभिन्न अधिकारियों/ कर्मचारियों की विभिन्न दायित्वों की ड्यूटी लगाते हुए निर्धारित समय पर दायित्वों के निर्वहन के आदेश व अन्य महत्वपूर्ण पत्र निर्गत किये जा रहे हैं, जिनका ससमय कार्यालय में प्राप्त किया जाना एवं आदेशानुसार अनुपालन कराया जाना आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों /समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये हैं कि दिनांक 17 सितम्बर 2022 को विश्वकर्मा पूजा एवं 18 सितम्बर, 2022 का रविवार को कार्यालय में अवकाश होने की स्थिति में उक्त डयूटी आदेशों एवं पत्रों को प्राप्त कराने में सम्भावित कठिनाई के दृष्टिगत दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर, 2022 को कार्यालय में किसी एक ऐसे कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित रखें जो निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न डयूटी आदेशों व पत्रों को आवश्यक रूप से प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को तत्काल सूचना देते हुए, उन्हें सम्बन्धित आदेश/पत्र उपलब्ध करा सके।
More Stories
राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से राहत और पुनर्वास कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी हुई:धामी
लगातार तीसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे सीएम धामी
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक