July 26, 2025

मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार

हरिद्वार। मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में मंगलौर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री भी शामिल है। नेता की पत्नी निर्वावित हुई है।

बता दें कि मंगलौर में गुरुवार को मतगणना के दौरान आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। साथ ही वे धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया था। जिसमें चौकी प्रभारी मनोज गैरोला समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।

इस मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप सिंह, उप निरीक्षक मनौज कठैत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रीना, मुन्नी, प्रवेश, संयोगिता, सुनीतीा, राजकली, सुशीला, विद्या, मिथिलेश, जयमाला, विनीता, कोमल, शिवानी, शुकुल, भगवानी, प्रीति, बबीन, सोमी, जया, सोनिया, आरजू, माया, सुनीता, संजय, मुनेश, प्रीति, फूलकुमारी, राधा, राधिका, पुष्पा, नेहा, नितिन, रविन्द्र जॉनी, सुरेश, शिवम, आदित्य राणा, अश्वनी, अजय, मेघराज, सनी, महक, सोनू, अंकुल, रिंकी, अनुराग पंत, प्रवीण कुमार, सुशील पाटिल आदि के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया। पकड़े गए आरोपियों में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह व कांग्रेस सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे आदित्य राणा भी शामिल है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम निकेतन पुत्र ओमी, रविन्द्र पुत्र जम्मल निवासीगण ग्राम सढ़ौली थाना झबरेडा, जोनी पुत्र ब्रह्मपाल, शिवम पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम कुरडी, मंगलौर, सुरेश पुत्र हरपाल, आदित्य राणा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम उदलहेडी, मंगलौर, सुमित पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम उसका, मंगलौर, अश्वनी पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम ठसका मंगलौर, अजय पुत्र पप्पू सिंह निवासी लालचंद वाला, थाना खानपुर, लक्सर, मेघराज ऊर्फ गुड्डू पुत्र समय निवासी ग्राम उदलहेडी, मंगलौर, सन्नी पुत्र राकेश निवासी ग्राम शेरपुर, झबरेडा व सुशील पुत्र सुरेश पाटिल निवासी भक्तोंवाली झबरेड़ा हरिद्वार बताए गए हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsium by AF themes.