हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मनु शिवपुरी और उनके सहयोगी सदस्यों ने शुक्रवार को बाल गृह का दौरा कर छोटे बच्चों को भविष्य निर्माण के प्रति उन्हें शिक्षित एवं जागरूक करते हुए उनको व्यापक जानकारी प्रदान की एवं बच्चों को फल फ्रूट अल्पाहार एवं कलर् फुल टी-शर्ट्स, कपड़े, स्टेशनरी आदि जरूरत का सामान बच्चों मे वितरित किया। इस मौके पर डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि उनकी संस्था मन की आवाज फाउंडेशन समाज कल्याण के क्षेत्र में विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य कर रही है, जिसके तहत आज हम सब ने बाल गृह में रह रहे बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का निर्णय लिया।
इस मौके पर डॉक्टर मनु ने कहा कि बाल गृह हमारे समाज की जिम्मेदारी है। वह बच्चे हम सबके होते हुए अकेलापन महसूस ना करें। हम सभी को अपने ऐसे प्रयास रखने चाहिए। अतः हम यही प्रयास करते हैं कि समय-समय पर वहां जाते रहे एवं उन बच्चों को मार्गदर्शन देते रहें। उन्होंने कहा कि जब भी हम वहां जाते हैं और उनसे बातें करते हैं, तो वह खुश हो जाते हैं। इसके साथ ही हमारा प्रयास है कि उनको कुछ अच्छा सिखाने की कोशिश करें। इनकी जिंदगी के लिए कुछ बेहतर नया करें, कुछ सिखा सकें, जोकि इनके जीवन भर जीवन निर्माण में काम आ सके। डॉक्टर मनु के मुताबिक हमारी सही सार्थकता तभी है, जब हमारी कोई बात उनके मन में बस जाए और इन्हें अच्छी दिशा मिल जाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा मोटिवेट करने का तरीका इनके मन में उम्र भर यह प्रभाव रखेगा और एक अच्छे बेहतर भविष्य नव निर्माण मे इनके काम आएगा।
इस अवसर पर इंजीनियर गौरव शांडिल्य, इंजीनियर अर्क शर्मा, इंजीनियर अर्थ शर्मा, सीए मृणाली शर्मा आदि ने भी बच्चों को मोटिवेशन करते हुए उन्हें भविष्य निर्माण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर सहयोग करने वालों में अनीता गोयल, नमिता गोयल, मनीषा शर्मा, ललित मोहन बागडोलिया, गौरव शांडिल्य, मधु, राक्षी, सनवीर ओबरॉय, नयांशी मल्होत्रा, सोनम, आभास शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए