हरिद्वार। आर्य समाज का महासम्मेलन कोटद्वार में आयोजित किया जा रहा है। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में देश और समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। तीन दिन के इस महाधिवेशन में 5 सत्र होंगे, जिसमें प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। कोटद्वार में आयोजित इस महासम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे, जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण करेंगे। सम्मेलन में समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसा और व्यवसाय पर चर्चा होगी। साथ ही समाज में लगातार बढ़ रहे अपराध, भ्रष्टाचार, धोखेबाजी, संप्रदायवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद इन सारी चीजों पर चर्चा होने के उपरांत इनके समाधान को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
इस संबंध में आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष आर्य प्रवीण वैदिक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सामाजिक संस्थाओं का श्रेष्ठ समाधान हमें वेदों से ही मिल सकता है और आर्य समाज संगठन का निर्माण महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर उससे सामाजिक सुधार और व्यक्तित्व निर्माण करने के लिए ही किया था। आज समाज को मद्यपान, धूम्रपान, मांस, भक्षण आदि से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन के माध्यम से जनजागृति लाने का प्रयास किया जाएगा। आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के सौजन्य से आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के करीब दो से ढाई हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह इस महासम्मेलन में मानवीय जीवन को सुंदर बनाने के लिए जारी सिद्धांत को बढ़ावा देने तथा नई शिक्षा नीति को माननीय बनाने पर चर्चा होगी। प्रेस वार्ता के दौरान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. योगेश शास्त्री, सह संयोजक डॉ महेंद्र अरोरा, आर्य प्रतिनिधि सभा हरिद्वार के उप प्रधान श्याम सिंह तथा उप मंत्री चंद्रप्रकाश आदि भी मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर