April 10, 2025

सुमन नगर की कई अनाधिकृत कॉलोनियों को किया गया सील

हरिद्वार l बहादराबाद क्षेत्र के अर्न्तगत श्री राव शमशाद द्वारा सुमन नगर बंधा न0-05 व गत्ता फैक्ट्री के सामने बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, श्री तीरथ गुप्ता व नेमचन्द द्वारा बंधा रोड न0-02 व बंधा रोड न0-03 के बीच में सुमन नगर बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं श्री तीरथ गुप्ता द्वारा सुमन नगर बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अधिशासी अभियन्ता श्री माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता श्री त्रिपन सिंह पंवार ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया।