November 26, 2024

मदरसों में मजहबी शिक्षा ,कट्टरवाद की शिक्षा ना दी जाए:श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों को मोडर्नाइजेशन किये जाने और उनमें अन्य स्कूलों की तरह से ही शिक्षा की व्यवस्था किये जाने का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने स्वागत करते हुए कहा है कि मदरसों में मजहबी शिक्षा ,कट्टरवाद की शिक्षा ना दी जाए, बल्कि वहाँ डॉक्टर अथवा अफसर बनाने की शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर मुस्लिम भाईओं के काम आए ।

शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों को लेकर जो निर्णय लिए जा रहे हैं वह बहुत जरूरी हो गए हैं उनका मानना है कि मदरसों में सीबीएसई की शिक्षा हो ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे हमारे मुसलमान भाई आगे चलकर अच्छे अधिकारी बने अफसर बने। वहाँ मजहब विशेष की तालीम के साथ कट्टरवादी की तालीम ना दी जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का मदरसों को लेकर जो नया कानून पास हो रहा है हम सब इनके साथ हैं और यह सराहनीय कार्य है। सरकार को हम अपनी तरफ से संत समाज की ओर से साधुवाद आशीर्वाद और धन्यवाद देते हैं कि आपने अच्छा प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि जब भी मजहबी तालीम दी जाती है श्रद्धा जैसी घटनाएं होती है।