हरिद्वार । जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि जवाहर नवोदय राष्ट्रीय युवा केन्द्र भगत सिंह चौक, रानीपुर अन्तर्गत एम्बिशन हूप्स बॉस्केटबाल, एकेडमी में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस में अण्डर-21 आयु वर्ग में बॉस्केटबॉल खेल विधा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) श्री पी०एल०शाह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें उनके द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित समस्त को अपने आर्शीवचनों से सम्बोधित भी किया। प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात् उनके द्वारा विजेता टीमों को मेडल प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी ।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम के सम्बंध में श्री भट्ट ने बताया कि प्रथम स्थान अण्डर-21 बालिका वर्ग एस.बी.ए. हरिद्वार, द्वितीय हरिद्वार एवं तृतीय स्थान पर एम.जी.पी.जी. कालेज रूड़की रही। इसी प्रकार क्रमशः अण्डर 21 बालक वर्ग में प्रथम होमिस हरिद्वार, द्वितीय रूड़की कैंट तथा तृतीय स्थान पर एस.बी.ए हरिद्वार रहे।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र सिंह धामी, जिला क्रीडाधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, बहादराबाद, श्री संजय, श्री आलोक श्री धर्मवीर श्री संजय चौहान, शालू तोमर, प्रीती रतूडी, श्री मन्जीत राणा, योगराज, श्री समीर, यामिनी, श्री रॉकी, श्री सुशील श्री मनोज श्री कमलेश आदि उपस्थित रहे।
More Stories
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीसीआर हरिद्वार मे ली गयी मीटिंग
आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस की कसरत